नमस्कार दोस्तों हमने यहाँ पे Love Instagram Captions in Hindi, Love Captions for Instagram को शेयर किया है, तो आप यहाँ से अपने पसंदीदा Caption को कॉपी करके आप अपने Instagram Caption मे पेस्ट करके लिख सकते है.
Love Instagram Captions in Hindi
घर नहीं पूरा गांव सजेगा, जब तेरे नाम के पीछे Surname हमारा लगेगा.
दुनिया में मोहब्बत इसलिये बरकरार है, क्यूँकि इकतरफ़ा प्यार आज भी वफ़ादार है.
तुम समुन्द्र हो, दिल मेरा दरिया है, जो साँसे चलती है, मेरे दिल में उसका तू ही जरिया है.
चाँद को भी मिल गई चाँदनी, अब सितारों का क्या होगा, अगर मोहब्बत एक से ही करली, तो बाकी हज़ारों का क्या होगा.
जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्चा प्यार करती है.
जाने ऐसी क्या बात है ‘इश्क़’ में? लोग मरते है, मगर फिर भी करते है.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है.
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर.
इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर.
तन्हाई भी मेरे पास आने से डरती है, उसे भी मालूम होगा कि हमे कोई अपनी जान से भी ज्यादा चाहता है.
Love Captions For Instagram in Hindi
खुदा करें ज़िन्दगी मे ऐ मुकाम आये, तुझे भूलने की दुवा करू लेकिन, हर दुवा मे तेरा नाम आये.
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई, जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई, हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी, गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।
पगली कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ.
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू.
सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती.
आँखे तुम्हारी हो आँसू हमारे, दिल धड़के आपका – धड़कन हमारी हो, खुदा बुलाये आपको और मौत हमारी हो.
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया.
जब हमे धोखा मिला प्यार में, तो जीवन में उदासी छा गई, सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को, पर मोहल्ले में दूसरी आ गई.
ये जो तेरी आँखों के प्याले है, ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं.
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल , अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका मेरे दोस्त.
Love Instagram Caption in Hindi 2023
उसकी सलामति की दुआ, रोज मांगते है। दिन में एक दफ़ा खुदा से, भीख मांगते है.
प्यार की भी अलग ही प्रथा है, पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए.
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा.
हमारे दिल में कौन है ये राज़ सिर्फ हमारी धड़कने जानती है.
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है, लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है, कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते, जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है.
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने प्यार का नाम दिया है.
दिल तो चाहता है की स्टेटस दाल दू तेरे नाम का, पर मुझसे सहन नहीं होता की कोई और तुझे LIKE करे.
कमाल की निशानेबाज हो तुम, तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो.
कभी मेरी नजरों से देख खुद को, खुद से मोहब्बत ना हो जाए. तो बेशक छोड़ देना मुझे.
रहेंगे साथ तब तक, रहेगी दिल में धड़कन जब तक.
Love Hindi Captions For Instagram
न जाने क्या मासुमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
बेपनाह महोब्बत की थी तुमसे और आज भी करते है, क्योंकि तुम्हारे आँखों में आंसू हमे पसंद नहीं.
कैसे करूँ मैं तुम्हारी यादों की गिनती, साँसों का भी कोई हिसाब रखता हैं क्या.
जिस शख्स की गलती, ‘गलती’ ना लगे, किताब-ऐ-इश्क में उसे ‘आशिक कहते है.
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही मुस्कान है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है.
नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके.
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.
तेरी आँखों से गुफ्तगू करके, मेरे दिल ने भी बोलना सिख लिया.
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर वो आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए.
तेरा ख्याल भी क्या गजब है? जरा कम आये तो आफत, जरा ज्यादा आये तो कयामत.
Instagram Love Captions Hindi
हमारे life में लोग बिन बुलाये आते है, क्यू की यहाँ स्वागत में फूल नहीं, दिल बिछाये जाते है.
होंठो पे हँसी, आँखों में नमी,भीगी सी है मेरे दिल की जमीं.
छुपा लो अपने होंठों को हम गुस्ताखों से, नज़रों से चूमना हमारी फितरत में है.
ढूंढते क्या हो खुद को मेरी आँखों में, दिल के दरवाजे तो खोल कर तो देखो बस तुम्हारा ही बसेरा है.
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है.
ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है, लगता है वो मुझसे बेइंतेहा प्यार करने लगा है.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं.
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़.
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है.
मेरी किस्मत की लकीरें साधारण सी हैं, पर तुम्हारे आने की वजह से ये ख़ास लगती हैं.
प्यार हम उनको करते हैं, जो हमारी फ़िकर करते हैं, कदर हम उनकी करते हैं, जो हमारी इज्ज़त करतें हैं,
जीते हैं हम उनके लिए, जो हम पर मरते हैं.
FAQs:
What are love Instagram captions in Hindi?
Love Instagram captions in Hindi are short phrases or sentences written in the Hindi language that express romantic feelings, emotions, or sentiments. These captions are often used to accompany photos or posts on Instagram related to love, relationships, or special moments with loved ones.
Why are love Instagram captions important for expressing feelings in Hindi?
Love Instagram captions in Hindi are important for expressing feelings because they add depth and emotion to posts or photos shared on the platform. By using captions in Hindi, individuals can convey their romantic thoughts and emotions more effectively, especially to those who understand the language.
What are some examples of love Instagram captions in Hindi?
Examples of love Instagram captions in Hindi include romantic shayari, poetry, quotes from Bollywood movies, song lyrics, or personal messages expressing love, affection, and devotion towards a partner or loved one.
How can one come up with unique and heartfelt love Instagram captions in Hindi?
One can come up with unique and heartfelt love Instagram captions in Hindi by drawing inspiration from personal experiences, feelings, or relationships. They can also explore Hindi literature, poetry, songs, or movies for meaningful quotes or shayari that resonate with their emotions.
Are there any tips for effectively using love Instagram captions in Hindi?
When using love Instagram captions in Hindi, it’s essential to ensure that the language and sentiments align with the intended message and audience. Additionally, using emojis or relevant hashtags can enhance the appeal and visibility of the post, leading to more engagement and interactions.
Conclusion:
Love Instagram captions in Hindi provide a beautiful way to express romantic feelings, emotions, and sentiments on social media platforms like Instagram. Whether it’s through heartfelt shayari, poignant poetry, or meaningful quotes, these captions add depth and emotion to posts, creating memorable moments for couples and lovers to cherish. By crafting unique and heartfelt captions in Hindi, individuals can effectively convey their love and affection to their partners and share their romantic journey with the world.