नमस्कार दोस्तों पढ़िए Whatsapp Status in Hindi मे. दोस्तों हमने आपके साथ व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी मे शेयर किये है. आपको यहाँ पे Attitude Whatsapp Status in Hindi, Whatsapp Status in Hindi Love आपको मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद व्हाट्सप्प स्टेटस को कॉपी कर के आप अपने सभी friends के साथ शेयर कर सकते है.
Whatsapp Status in Hindi

आज ही एक कन्या का WhatsApp पे रिकवेस्ट आया था, साला खुशी खुशी में मैंने Not Now पर Click कर दिया.
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है, हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
ज़माना जब भी मुझे मुश्किल में डाल देता है, मेरा ख़ुदा हज़ार रास्ते निकाल देता है.
किस्मत और सुबह की नीद, कभी समय पर नहीं खुलती.
इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है, हम Kamine है जानेमन Har कहाँ मानते है.
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से, सुना है कुछ लोग, मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है.
Attitude Whatsapp Status in Hindi

सुन पगली जितनी तुने पढाई कर रखी है, उससे ज्यादा तो तेरे Raja ने College में लड़ाई कर रखी है.
जो _गुरुर_ और_रुतबा_कल_था_वो_आज_भी _हे_और_आगे_भी_रहेगा_मेरा_Attitude_कोई_ Calendar_नही_जो_हर_साल_बदल_जायेगा.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो, क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा, तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है.
यूं तो हम है ब्रम्हचारी, पर जहा देखी नारी हमने Line मारी, पटी तो हमारी, वरना फीर से ब्रम्हचारी.
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रूकती, धड़कन के भी अपने उसूल होते है.
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार ,जितना भी रोको हो ही जाता है.
आपको Online देख के तो जी रहे है, वरना ईस दुनिया को अपना Last सीन कबका दिखा चुके होते.
दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए.
Whatsapp Status in Hindi Love

सिर्फ तेरे Ishq की गुलामी में हु आज भी, वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे.
मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है.
हर रोज Update कर रहा हूँ मैं अपना Dil, पर ना जाने क्यूँ तेरे बिना Error बता रहा है.
उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की, एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए.
क्या क्या तेरे नाम लिखूं ? दिल लिखूं की जान लिखूं ?
आंसू चुरा के तेरी प्यारी आँखों से, अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूं.
तुम्हारे Dil का पासवर्ड चाहिए, वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है.
ना Dil की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए.
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ,
वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ.
नई व्हाट्सप्प स्टेटस

हमारी उम्र नहीं थी इश्क़ करने की, आपको देखते ही हम जवाँ हो गए.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी, वो Pyar है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
आपका चेहरा हसीन गुलाबो मिलता जुलता है, नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है.
दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है, एसी आँखों में ही इश्वर की झलक होती है.
Dil में ना जाने कैसे उसके लिए इतनी जगह बन गई, उसके मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई.
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा, अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना.
बेशक मुझ पे गुस्सा करने का हक़ है तुम्हे, पर नाराजगी में ये मत भूल जाना की हम प्यार करते है तुमसे.
पास आकर देख मेरे अहसास की सिदत, मेरा दिल कितना तेजी से धङकता है सिर्फ तेरे नाम से.
Whatsapp Status in Hindi Sad

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये, पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये, जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये, तभी वो हमसे किनारा कर गये.
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही, जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था, तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही.
मैंने देखा है तुझे गैरों से दिल लगाते हुए, मेरे यकीन की कश्तिया यूँ ही तो नहीं डूबी.
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी.
उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया, उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया.
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा, अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा, इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है, इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
अपनी वफ़ा का इतना दावा ना किया कर, मैंने रूह को जिस्म से बेवफाई करते देखा है.
तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो, जब जी में आये तब रुला देते हो, लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी, ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो.
FAQs:
What are WhatsApp statuses in Hindi?
WhatsApp statuses in Hindi are short messages or updates that users can set to share their thoughts, feelings, or activities with their contacts. These statuses appear below the user’s name in the WhatsApp contact list and are visible to their contacts for 24 hours.
Why are WhatsApp statuses in Hindi popular?
WhatsApp statuses in Hindi are popular because they allow users to express themselves in their native language and connect with their Hindi-speaking friends and family members more effectively. These statuses often include quotes, poetry, or song lyrics in Hindi, reflecting the user’s mood or personality.
What are some examples of WhatsApp statuses in Hindi?
Examples of WhatsApp statuses in Hindi include:
“ज़िंदगी का हर पल ख़ूबसूरत हो, दिल से दुआ है यही।”
“ख़ुद को बदलने की ज़रूरत नहीं, बस दुनिया को समझने की ताक़त बढ़ाओ।”
“जिंदगी जीने का मजा तो तब है, जब आपको अपनी ख़ुशियों का हिसाब नहीं रखना पड़ता।”
“सपनों को आज़ादी दो, तब ही वे सच होंगे।”
“मंज़िल की तलाश में ना भटको, राहों में ही सच्ची ख़ुशियाँ हैं।”
How can users come up with creative WhatsApp statuses in Hindi?
Users can come up with creative WhatsApp statuses in Hindi by drawing inspiration from their own experiences, emotions, or favorite literature. They can also explore Hindi poetry, songs, or movies for impactful quotes or lyrics that resonate with them and reflect their mood or thoughts.
Are there any tips for writing effective WhatsApp statuses in Hindi?
Yes, here are some tips for writing effective WhatsApp statuses in Hindi:
Be concise: Keep the status short and to the point to ensure it’s easily readable.
Use emotive language: Use emotive words or phrases that evoke emotion and resonate with the reader.
Be authentic: Share genuine thoughts, feelings, or experiences to connect with your audience authentically.
Experiment with formats: Try different formats such as quotes, poetry, or song lyrics to keep your statuses varied and engaging.
Update regularly: Keep your statuses fresh by updating them regularly with new content or reflections.
Conclusion:
WhatsApp statuses in Hindi give users a platform to express themselves in their native language and connect with their contacts on a deeper level. By sharing meaningful quotes, poetry, or song lyrics in Hindi, users can convey their thoughts, feelings, or experiences effectively and engage with their audience in a meaningful way. Embracing creativity, authenticity, and emotional resonance in writing WhatsApp statuses enables users to create a positive and enriching experience for themselves and their contacts on the platform.